एक जुलाई से ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रियों को सफर कराने की तैयारी

एक जुलाई से ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रियों को सफर कराने की तैयारी

एक जुलाई से ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रियों को सफर कराने की तैयारी

लखनऊ, 07 जून । रेलवे प्रशासन कोविड के चलते सेकेंड क्लास वाली बोगियों में शुरू की गई आरक्षण की व्यवस्था को एक जुलाई से खत्म करने की तैयारी कर रहा है। कोरोना काल के पूर्व की व्यवस्था लागू होने से ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर यात्री सफर कर सकेंगे।

लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कोविड के चलते सेकेंड क्लास वाली बोगियों में शुरू की गई आरक्षण की व्यवस्था को एक जुलाई से खत्म करने की तैयारी कर रहा है। इससे यात्री सभी मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। कोविड-19 के पूर्व की व्यवस्था लागू होने से दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।