पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, काउंसिलिंग 14 से

परीक्षा में कुल 1,87,694 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 1,74,770 अभ्यर्थी अर्ह

पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, काउंसिलिंग 14 से

लखनऊ, 13 सितम्बर । पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। मंगलवार यानि 14 सितम्बर को काउंसिलिंग शुरु होगी। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में 80 हेल्प डेस्क बनाई गई है।

प्राविधिक शिक्षा के विशेष सचिव और निदेशक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सुनील कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि इस परीक्षा में प्रवेश हेतु 3,02,066 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से कुल 1,87,694 यानि 62.14 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें 1,74,770 यानि 93.11 प्रतिशत अभ्यर्थी अर्ह पाये गये हैं। यह परीक्षा 31 अगस्त से 04 सितम्बर तक तीन पालियों में उत्तर प्रदेश के 41 जनपदों में बनाये गये 133 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी।

विशेष सचिव ने बताया कि परिणाम में ए-ग्रुप में अयोध्या के विवेक यादव ने टाप किया है और बी- ग्रुप में बराबंकी के शशांक वर्मा टापर हैं। वहीं सी-ग्रुप में हापुड़ की मोनिका, डी-ग्रुप में इटावा के रोहित, ई-ग्रुप में बस्ती के राज शुक्ला, एफ-ग्रुप में अंबेडकर नगर के नितेश वर्मा, जी-ग्रुप में गौतमबुद्ध नगर के नितिन नागर, एच- ग्रुप में लखीमपुर खीरी के अमित कनौजिया, आई-ग्रुप में हापुड़ के प्रशांत, के एक-ग्रुप में कानपुर के चेतन सिंह, के दो-ग्रुप में बांदा के आलोक कुमार, के तीन-ग्रुप में पीलीभीत के अमन कुमार, के चार-ग्रुप में लखनऊ के अवनीश यादव, के पांच-ग्रुप में झांसी के राज मुहम्मद, के छह-ग्रुप में प्रयागराज के रविंद्र सिंह, के सात-ग्रुप में लखनऊ की जायरीन और के आठ-ग्रुप में प्रयागराज के अमजद अली पहले स्थान पर रहे।