मुक्त विवि : पांच घंटे में घोषित हुआ पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम
मुक्त विवि : पांच घंटे में घोषित हुआ पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम
प्रयागराज, 25 जुलाई । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम परीक्षा के 5 घंटे बाद ही घोषित कर दिया गया। कुलपति प्रो.सीमा सिंह ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की। जिसके बाद परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिया गया।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो.पी के पांडेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा आज प्रातः 10ः30 से 12 तक त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र स्थित परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई। विश्वविद्यालय में उपलब्ध 15 विषयों में प्रवेश हेतु 403 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें 264 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। सबसे अधिक शिक्षाशास्त्र विषय में 86 तथा हिंदी में 33 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली बार शामिल हुए गणित में 7 तथा जंतु विज्ञान में 11 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि कुलपति ने परीक्षा के सफल आयोजन एवं तत्काल परीक्षा परिणाम तैयार करने पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा समिति के समन्वयक प्रो. पी के पांडेय, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, वित्त अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर, प्रो. जय प्रकाश यादव आदि के प्रति आभार व्यक्त किया।