पीडीए ने नैनी में मुक्त कराई 4150 वर्गमीटर की भूमि
पीडीए ने नैनी में मुक्त कराई 4150 वर्गमीटर की भूमि
प्रयागराज, 09 मई । प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने सोमवार को जोनल अधिकारी बीपी सिंह के नेतृत्व में नैनी क्षेत्र में 4150 वर्गमीटर की भूमि रिक्त करायी। जिसकी अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपये है।
पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया है कि जोन नंबर-4 के अंतर्गत अवैध कब्जेदारों द्वारा नैनी आवास योजना में प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि आराजी संख्या-85 एवं 86, मौजा चक बबुरा अलीमाबाद, अरैल, करछना, प्रयागराज, आराजी संख्या 654 मौजा देवरख उपरहार, अरैल, करछना प्रयागराज एवं आराजी संख्या 97 मौजा चक तेजऊ दीक्षित अरैल, करछना पर किये गये अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। साथ ही कब्जेदारों से लगभग 4150 वर्गमीटर भूमि खाली करायी गयी। सचिव ने कहा कि अवैध कब्जेदारों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी की जायेगी।
सचिव ने यह भी कहा कि यदि किसी के द्वारा पीडीए की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया हो तो उसे तत्काल खाली कर दें। नहीं ंतो उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत उसे विधिक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा एवं अर्थदण्ड भी भरना पड़ेगा। कार्यवाही के दौरान अवर अभियंता श्रीरंग दुबे, भवन निरीक्षक कुंवर आनन्द, क्षेत्रीय सुपरवाइजर, क्षेत्रीय पुलिस एवं पीएसी तथा पीडीए प्रवर्तन टीम मय स्टाफ उपस्थित रहे।