नवजात शिशुओं के लिए ट्रेनों में बनेगी विशेष बर्थ

ट्रेन में छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं को मिलेगी दो बेबी बर्थ

नवजात शिशुओं के लिए ट्रेनों में बनेगी विशेष बर्थ

लखनऊ, 09 मई। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने मातृ दिवस के मौके पर माताओं को तोहफा दिया है। नवजात शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली माताओं के लिए ट्रेनों में विशेष बर्थ डिजाइन किए जा रहे हैं। इसका पहला प्रयोग लखनऊ मेल में शुरू किया गया है। महिला यात्री टीईटी से मिलकर यह बर्थ आवंटित करा सकती हैं।

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने सोमवार को बताया कि 12229/12230 लखनऊ मेल के एसी थर्ड कोच संख्या बी फोर में बर्थ नम्बर 12 और 60 को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। ताकि नवजात शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली माताएं आराम से यात्रा कर सकें। इस विशेष बर्थ की खासियत है कि इन पर माताएं अधिक सुविधा के साथ नवजात शिशुओं को साथ लेकर यात्रा कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर इस बेबी सीट को फोल्ड भी किया जा सकता है। इसमें शिशुओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं हैं।