बिकरू कांड के मास्टर माइंड विकास दुबे की कानपुर नगर, देहात व लखनऊ 67 करोड़ की सम्पत्ति होगी कुर्क
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके रिश्तेदारों की सम्पत्तियां होगी जब्त
- एसपी आउटर की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी कानपुर कोर्ट ने की अटैच
- बिकरू, चौबेपुर, कानपुर देहात, लखनऊ में 13 अचल और 10 चल सम्पत्तियां
- अब सम्पत्तियों पर तहसीलदार स्तर का अधिकारी बतौर रिसीवर होगा तैनात
- कानपुर देहात और लखनऊ जिलाधिकारी को रिसीवर बैठाने को भेजा जाएगा पत्र
कानपुर, 09 मई । बिकरु का कांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की करीब 67 करोड़ की सम्पत्ति की कुर्की होगी। इसको लेकर बिल्हौर थाना प्रभारी द्वारा चल व अचल सम्पत्तियों की सूची तैयार की जा रही है। 15 दिनों के अंदर सूची तैयार कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, बिल्हौर थाना प्रभारी धनेश प्रसाद ने गैंगस्टर विकास दुबे समेत बिकरु कांड के अन्य आरोपियों की चल-अचल सम्पत्तियों का पीडब्ल्यूडी से मूल्यांकन और चिन्हीकरण बीते दिनों ही शुरू करवाया था। वहीं, इस कड़ी में पहले ही विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई की लगभग 2.97 करोड़ की सम्पत्तियों को कुर्क किया जा चुका है। पुलिस ने विकास दुबे की सम्पत्ति में 2 गाड़ी, 2 ट्रैक्टर, बिकरु स्थित पैतृक मकान, गांव की 12 बीघा जमीन, सकरवां की 13 बीघा जमीन और अन्य सम्पत्तियों को भी चिन्हित किया है। इनकी कीमत करीब 67 करोड़ से बताई जा रही है। वहीं, कई बेनामी सम्पत्तियों का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को बताया कि एसपी आउटर की रिपोर्ट के आधार पर बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे व उसके अन्य साथियों की कानपुर नगर, देहात व लखनऊ में स्थित 13 अचल व 10 चल सम्पत्तियां चिहिन्त कर जब्त कर ली गई है। कानपुर में तहसीलदार स्तर के अधिकारी को रिसीवर बनाया गया है। वहीं, कानपुर देहात व लखनऊ की सम्पत्तियों पर रिसीवर बैठाने के लिए वहां के जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा गया है। अभी तक जिन सम्पत्तियों को जब्त किया गया है उसकी कीमत 67 करोड़ आंकी गई हैं। आगे की कार्रवाई को अमल में जल्दी ही लाया जाएगा।