लखनऊ में तेज आवाज वाले वाहनों के खिलाफ चलेगा चेकिंग अभियान

लखनऊ में तेज आवाज वाले वाहनों के खिलाफ चलेगा चेकिंग अभियान

लखनऊ, 25 सितम्बर । परिवहन विभाग राजधानी लखनऊ में तय क्षमता से अधिक तेज आवाज वाले वाहनों के खिलाफ अब चेकिंग अभियान चलाएगा। परिवहन विभाग यह अभियान उच्च न्यायालय की सख्ती के बाद चलाने जा रहा है।

लखनऊ परिक्षत्र के उप-परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने आरटीओ को पत्र भेजकर लखनऊ में तेज आवाज वाले वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। तेज आवाज वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए लखनऊ को अब तीन हिस्सों में बांटा जाएगा।

राजधानी में दौड़ रहे वाहनों में परिवर्तित साइलेंसर से निकलने वाले तेज आवाज के खिलाफ चेकिंग शनिवार से शुरू कर दी गई है। वाहनों में लगे प्रेशर हार्न पर अब 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा साइलेंसर से निकलने वाली तेज आवाज 125 डेसीबल से ज्यादा होने पर 15 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

दरअसल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने दो और चार पहिया वाहनों में परिवर्तित सायलेंसर का प्रयोग कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर प्रभावी रोक न लगाने पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। इसके बाद परिवहन विभाग ने तय क्षमता से तेज आवाज निकालने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।