सेवा सहायक कुलसचिव की परीक्षा में मात्र 27 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित
सेवा सहायक कुलसचिव की परीक्षा में मात्र 27 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित

प्रयागराज, 28 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा उप्र विश्वविद्यालय (केन्द्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा जनपद के कुल 15 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 27 प्रतिशत रही।
लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया है कि उक्त परीक्षा जनपद के कुल 15 परीक्षा केन्द्रों पर 27 अप्रैल को दो सत्रों में हुई। प्रथम सत्र 9ः30 से 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय सत्र 2 से 5 बजे तक हुई तथा 28 अप्रैल को एक ही सत्र में परीक्षा आयोजित करायी गई। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा में 6,569 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से मात्र 27 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।