उप्र में वाहनों के चालान में अब होगा डिजिटल भुगतान

उप्र में वाहनों के चालान में अब होगा डिजिटल भुगतान

उप्र में वाहनों के चालान में अब होगा डिजिटल भुगतान

लखनऊ, 25 जून । उत्तर प्रदेश में वाहनों के चालान में जुर्माने के डिजिटल भुगतान कि नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है। प्रथम चरण में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए 2,000 प्वाइंट ऑफ सेल (पोस) मशीनें आ गई हैं। इसमें 50 मशीनें लखनऊ यातायात विभाग को मिली है। फिलहाल यातायात पुलिस को हाईटेक बनाया जा है। इसके लिए ट्रायल शुरू हो गया है।



राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में वाहनों के चालान में जुर्माने के तुरंत भुगतान के लिए डिजिटल व्यवस्था लागू होने जा रही है। प्रथम चरण में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए 2,000 प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें आ गई हैं। इसमें 50 मशीनें लखनऊ यातायात विभाग को मिली हैं। डिजिटल भुगतान की नई व्यवस्था के लिए पूरे प्रदेश के सभी 75 जिलों की यातायात पुलिस को करीब 10,000 पोस मशीनों से लैस किया जाएगा। इसके लिए ट्रायल शुरू हो गया है। वर्तमान में चालान का जुर्माना एसपी ट्रैफिक, डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय या अन्य निर्धारित स्थानों पर ही जमा करने की सुविधा है। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पोस मशीन से डिजिटल पेमेंट कराने के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी एसबीआई को दी गई है।



एडीजी ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वाहनों का चालान होने पर चौराहों के यातायात पुलिस बूथ पर पोस मशीन के जरिए डेबिट कार्ड या क्यूआर कोड स्कैन करके चालान का डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पोस मशीन से डिजिटल पेमेंट कराने के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी एसबीआई के कर्मचारियों को दी गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार को एसबीआई कर्मचारियों ने यातायात पुलिस को टिप्स दिए। पोस मशीन के जरिए पुराने चालान भी जमा कराने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही पोस मशीनों को यूपीआई पेमेंट के लिए एक्टिवेट कराया जाएगा, ताकि डिजिटल भुगतान करने वालों को दिक्कतें न होने पाए।