शादी का झांसा देकर लुटने वाले गैंग की पांच महिला समेत नाै अभियुक्त गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर लुटने वाले गैंग की पांच महिला समेत नाै अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज, 30 अगस्त । नैनी थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार काे एक गैंग के चार अभियुक्त एवं पांच अभियुक्ताओं समेत शादी का झांसा देकर लूटने वाले
गैंग के नाै लाेगाें की गिरफ्तारी कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गैंग लड़कियों की फोटो दिखाकर शादी कराने के बहाने बुलाते थे और उनका सारा कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते थे।
नैनी पुलिस ने मोनू भारतीय पुत्र श्याम लाल निवासी नीवा, सौरभ प्रजापति पुत्र अर्जुन लाल प्रजापति निवासी जयरामपुर, आशीष भारतीया पुत्र संतोष भारतीया चकनिरातुल चकिया, भानू पुत्र जय कुमार निवासी चकनिरातुल चकिया सभी थाना धूमनगंज प्रयागराज है। इनके साथ अभियुक्ता काजल भारतीया निवासिनी जयरामपुर गढ़वा, मानसी निवासी मर्दाबाद थाना पश्चिम शरीरा, कौशाम्बी, गौरी पत्नी अर्जुनलाल भारतीया निवासी महिला ग्राम धूमनगंज, सरोज पत्नी संतोष भारतीया निवासी चकनिरातुल चकिया तथा प्रीती भारतीया पत्नी गोरेलाल निवासी पीपलगांव थाना एयरपोर्ट प्रयागराज को यमुना पुल के नीचे वाली सड़क से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से लूट का एक मंगलसूत्र, एक हार, एक जोड़ी कान का झाला, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी बिछिया, एक मोबाइल तथा 5500 रू नगद बरामद किया है। इनकी गिरफ्तारी के आधार पर थाना नैनी पर मु0अ0सं0 540/2024 धारा 30़9(4), 115(2), 352, 61(2), 317(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग बाहर के व्यक्तियों को अपने गैंग की अन्य लड़कियों की फोटो दिखाकर शादी कराने के बहाने बुलाते थे। फिर मौका देखकर उनका कीमती सामान व आभूषण लूट कर भाग जाते थे। अभियुक्तों ने कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।