औद्योगिक समूह के दिग्गजों ने योगी सरकार की सराहना की
औद्योगिक समूह के दिग्गजों ने योगी सरकार की सराहना की
लखनऊ, 30 अगस्त । सात साल पहले उत्तर प्रदेश में जो माहौल था और आज का जो माहौल है, उसमें जमीन आसमान का अंतर है। आज उत्तर प्रदेश निवेश के सर्वश्रेष्ठ स्थल के रूप में नए आयाम गढ़ रहा है। यहां उद्योगों के अनुकूल वातावरण स्थापित किया गया है, नीतियां बनाई गई हैं और कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। इसके चलते न सिर्फ प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है, बल्कि भविष्य में भी निवेश की संभावनाएं पैदा हो रही हैं।
लोकभवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक इकाइयों को जब प्रोत्साहन राशि और लेटर ऑफ कंफर्ट का वितरण किया तो मंच से खड़े होकर देश और दुनिया के बड़े औद्योगिक समूहों ने इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया। सैमसंग, जेके ग्रुप, बिरला कॉर्पोरेशन, गैलंट, एचसीएल और हिंदुजा ग्रुप के सीनियर ऑफिशियल्स ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा और यूपी में भविष्य की अपनी योजनाओं का भी खुलासा किया।
यूपी के युवाओं की क्षमता को निखारेंगेः जेबी पार्क
सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के अध्यक्ष और सीईओ जेबी पार्क ने कहा, "सैमसंग का यूपी से बहुत गहरा नाता है। हम जब 1996 में पहली बार यहां आए थे, तो कोई सोच भी नहीं सकता था कि सैमसंग नोएडा में सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगा। 2018 में, यह तब सच हो गया जब हमने ईस्ट मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज का उद्घाटन किया। मुझे पूरा भरोसा है कि हमें भविष्य में भी यूपी सरकार से इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। सैमसंग यूपी में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। नोएडा में हमारी मोबाइल फैक्ट्रियां 'मेक इन इंडिया' का एक प्रतीक हैं और हम भारत से ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अत्याधुनिक तकनीक पेश करना और स्थानीयकरण को बढ़ाना जारी रखेंगे। साथ ही, हम अपनी सीएसआर पहलों के तहत कौशल विकास के माध्यम से यूपी के युवाओं की क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस क्या होता है, ये सीएम ने करके दिखायाः राघवपति सिंहानिया
जेके सीमेंट के एमडी राघवपति सिंहानिया ने कहा, जेके सीमेंट ने पिछले 6 साल में 3 सीमेंट यूनिट लगाए हैं। जो लास्ट सीमेंट यूनिट है वो 2024 में प्रयागराज में स्थापित हुआ है जो सिर्फ 9 महीने और 28 दिन में लगाया गया है। ये पहला ऐसा प्रदेश है जहां टीम इंडस्ट्री को फॉलो करती है कि आपके काम का क्या प्रोग्रेस है और हम क्या कर सकते हैं। आज आश्वासन देना चाहता हूं कि जेके सीमेंट ने 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया है और हम आगे भी यूपी में और 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। 500 करोड़ का मेडिकल फील्ड में और 1000 करोड़ का निवेश आपकी आरएंडडी, एजुकेशन और नई बिल्डिंग मैटेरियल में यह निवेश होगा। मुख्यमंत्री अक्सर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात करते हैं और ईज ऑफ बिजनेस क्या होता है, उन्होंने ये करके दिखा दिया है।
यूपी सरकार ने जो वादा किया वो निभायाः संदीप घोष
बिरला कॉर्पोरेशन के एमडी और सीईओ संदीप घोष ने कहा, रोटी, कपड़ा के बाद मकान हर किसी का सपना होता है। हम हर 100 बोरा जो सीमेंट बनाते हैं उससे प्रधानमंत्री आवास योजना का घर बन जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योगदान को रिकगनाइज किया है। सीमेंट इंडस्ट्री में 10 गुना से ज्यादा लेबर जेनरेशन होता है। सिर्फ मैनपावर ही नहीं, स्किल डेवलपमेंट भी होता है। 5 साल में हमें 600 करोड़ का इंसेंटिव मिला है जो दूसरे राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा है और बहुत कम समय में मिला है। इनवेस्टमेंट में दो-तीन चीजें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। स्टेट में गवर्नेंस का माहौल कैसा है, लेकिन इससे भी बड़ी चीज होती है जो वादा किया जाता है उसकी डिलीवरी कैसे की जा रही है। इससे दोबारा निवेश के लिए इंडस्ट्रियस्ट में विश्वास पैदा होता है। वो कांफिडेंस आज यूपी के लिए पैदा हुआ है। यूपी में यह माहौल जारी रहे, ताकि हमारा निवेश सुरक्षित रहे।
यूपी सरकार जितना पैदा देगी उसका दस गुना यहां निवेश करेंगेः सीपी अग्रवाल
गैलंट इस्पात के चेयरमैन सीपी अग्रवाल ने कहा, गैलेंट ने गोरखपुर में 2006 से 1500 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है और इसमें आधे से भी ज्यादा निवेश योगी सरकार में किया गया है। आज हम औद्योगिक इकाइयों को 1300 करोड़ की राशि जीएसटी प्रतिपूर्ति के रूप में दी जा रही है और ये इसलिए संभव हो सका है कि हम उद्योग चला सकें। उत्तर प्रदेश में शासन और प्रशासन में ईमानदारी और पारदर्शिता का जो वातावरण संभव हो सका है वो मुख्यमंत्री योगी की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। पहले की सरकारों में जब भी किसी समस्या की चर्चा होती थी तो यही सुनने को मिलता था कि यह काम नहीं हो सकता है, लेकिन अब उसमें एक शब्द क्यों जुड़ गया है। इस क्यों मात्र ने पूरे निर्णय की प्रक्रिया को ही बदल दिया है। यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि अविवादित रूप से जो अनुदान उपलब्ध हो पाया है वह 2017 की पॉलिसी के तहत मिला है। सभी उद्यमियों को आग्रह करूंगा कि आप उत्तर प्रदेश आइए और यहां उद्योग लगाइए। योगी जी की सरकार आज करोड़ों रुपए हमको देकर भेज रही है। उत्तर प्रदेश सरकार जितना भी पैसा देगी उसका दस गुना हम उत्तर प्रदेश में निवेश करेंगे। यह हमारा कमिटमेंट है।
यूपी की प्रो एक्टिवनेस उसे बना रही बेहतर प्रदेशः पवन के दनकर
एचसीएल के सीएफओ और प्रेसीडेंट पवन के दनकर ने कहा, एचसीएल के लिए यूपी एक घर है। हम भारत की टॉप-3 कंपनी हैं और हमारा एक हेडक्वार्टर यूपी में है। यूपी में हमारा लेटेस्ट इनवेस्टमेंट लखनऊ में किया गया है। 800 करोड़ रुपये हमने यहां इनवेस्टमेंट किया और वो इसलिए संभव हो पाया कि सरकार की पॉलिसी के तहत बहुत कम समय में ये सारा काम हो गया। लखनऊ की इकाइ में लगभग 85 प्रतिशत इंप्लॉई यूपी से और 70 प्रतिशत सिर्फ लखनऊ से हैं। इस पूरे प्रोग्रेस में यूपी सरकार की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस सरकार में जो चीज मुझे अलग दिखती है वो है प्रो एक्टिवनेस। समस्या हर काम में आती है, लेकिन उसके समाधान करने का तरीका बहुत अद्भुत है। अगले तीन साल में हमारी योजना यहां 4200 करोड़ के निवेश की है। 500 करोड़ लखनऊ में निवेश होगा, जिसमें 6 हजार इंप्लायमेंट और एड हो जाएगी। यमुना एक्सप्रेस में भी एक प्रोजेक्ट है, जिसमें 3700 करोड़ का निवेश होगा। यह ग्लोबल जॉइंट वेंचर है, जो पहली बार यूपी में आएगा। यूपी सरकार की पॉलिसी बहुत पारदर्शी हैं। यहां अपनी समस्याएं बताने में संकोच नहीं होता और अधिकारी भी प्रो एक्टिव होकर उसका समाधान कर देते हैं।
यूपी सरकार देश की सबसे प्रगतिशील सरकारः शेनू अग्रवाल
अशोक लीलेंड के एमडी शेनू अग्रवाल ने कहा, शायद ही देश का कोई भी कोना होगा जहां अशोक लीलेंड और हिंदुजा ग्रुप का व्यवसाय न फैला हो, लेकिन पिछले कुछ महीनों में हमें जो सहयोग, मार्गदर्शन, प्रेरणा और प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश सरकार से मिला वो किसी सरकार से नहीं मिला। पिछले साल अगस्त के महीने में मुख्यमंत्री के साथ हिंदुजा ग्रुप के साथ पहली बैठक हुई, उत्तर प्रदेश की प्रगति का उनका विजन, निवेश और रोजगार बढ़ाने का उनका पैशन और इनोवेशन और ग्रोथ का इकोसिस्टम बनाने का दृढ़ संकल्प ये सब इतना प्रभावशाली था कि मीटिंग के तुरंत बाद हिंदुजा ग्रुप ने फैसला किया कि हमारा अगला निवेश उत्तर प्रदेश में होगा। मीटिंग के कुछ ही हफ्तों के बाद अशोक लीलेंड और प्रदेश सरकार के साथ एक एमओयू हुआ और 5 महीने में अशोक लीलेंड की इलेक्ट्रिक बस और ट्रक बनाने की फैक्ट्री का शिलान्यास हो गया। यह सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही संभव है। प्रदेश सरकार की न सिर्फ इस देश की सबसे प्रगतिशील सरकार है। सरकार की सोच, जुनून, रफ्तार और लक्ष्य के प्रति समर्पण की तुलना किसी भी प्रदेश से करना नामुमकिन है।