उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा

कोरोना के मामले यूपी में कम जरूर हो रहे हैं लेकिन राज्य सरकार फिलहाल कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसी वजह से लॉकडाउन को फिर बढ़ाते हुए 31 मई तक करने का फैसला किया गया है। 31 मई सुबह 7 बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी। इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी चीजों पर पाबंदी वैसी ही रहेंगी जैसी पहले थी। वैक्सीन लगाने वाले, मेडिकल इमरजेंसी के लिए घर से बाहर निकलने वालों को छूट दी गई है।

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और मौत के भी आंकड़े भी राज्य में पहले से कम हुए हैं।