नेपाल विमान हादसा : मरने वालों में उप्र के गाजीपुर जिले के पांच युवकों की हुई शिनाख्त

नेपाल विमान हादसा : मरने वालों में उप्र के गाजीपुर जिले के पांच युवकों की हुई शिनाख्त

नेपाल विमान हादसा : मरने वालों में उप्र के गाजीपुर जिले के पांच युवकों की हुई शिनाख्त

गाजीपुर, 16 जनवरी । नेपाल के विमान हादसे में मरने वाले 68 यात्रियों में शामिल पांचों भारतीयों की पहचान हो गई है। यह पांचों युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी हैं। युवकों की मौत की खबर मिलने पर सभी के परिवारों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के मुताबिक विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ान भरी थी। वह पोखरा जा रहा था, लेकिन लैंडिंग से पहले ही विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में पांच भारतीय नागरिकों समेत 68 लोगों की मौत हुई है। विमान हादसे में मरने वाले भारतीयों की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, संजय जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा और अनिल राजभर के रूप में हुई है। यह सभी 13 जनवरी को नेपाल घूमने गए थे और उनमें से एक ने प्लेन क्रैश से ठीक पहले विमान के अंदर से वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया में तेजी से सार्वजनिक हो रहा है। विमान हादसे में परिवार के युवकों की मौत की खबर पाकर परिवार में मातम पसर गया है।