मां की गला घोंटकर की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

मां की गला घोंटकर की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 7 दिसंबर पश्चिमी दिल्‍ली के ख्‍याला इलाके में बेटे ने मां की गला घोंटकर कर हत्या कर दी। मां की हत्या के बाद आरोपित बेटे ने ही पुलिस को कॉल कर वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि लूटपाट के बाद बदमाशों ने उनकी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच की। इस दौरान जब बेटे से सख्ती की गई तो उसने हत्या की बात कबूल की। उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह मामला 6 दिसंबर की देर शाम का है। रात करीब 8.30 बजे सावन नामक शख्‍स ने ख्‍याला पुलिस को कॉल कर बताया कि उसकी मां की किसी ने हत्‍या कर दी है और उसके कान की बाली लेकर फरार हो गया है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को घर के हालात देखकर बिल्‍कुल भी ऐसा नहीं लगा, जैसे वहां लूट हुई हो।

जांच में मृतका की पहचान 45 वर्षीय सुलोचना के तौर पर हुई। उसके पति की 2019 में मृत्‍यु हो गई थी। वह इस घर में अपने दो अविवाहित बेटों के साथ रह रही थीं। इस मामले में पुलिस टीम ने दोनों बेटों से बातचीत शुरू की, जबकि दूसरी टीम पड़ोसियों से पूछताछ में लग गई। लंबी पूछताछ के बाद पुलिस का शक मृतका के छोटे बेटे सावन पर आकर टिक गया। पुलिस की एक बार फिर सावन से पूछताछ शुरू की। पहले तो वह पुलिस को अपनी झूठी कहानी सुनाता रहा लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया।

आरोपित सावन ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसके बड़े भाई कपिल की हाल में ही शादी तय हुई थी। घर में शादी का माहौल देख उसने अपनी मां को मनपसंद लड़की से शादी करने की इच्‍छा बता दी। इस बात से उसकी मां नाराज हो गई और डांटते हुए कहा कि यदि इस बारे में दोबारा बात की तो उसे उसकी संपत्ति से कुछ नहीं मिलेगा। मां की यही बात उसे नागवार गुजरी। गुस्‍से में आकर उसने अपने मां का गला घोंटकर हत्‍या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने एक नई कहानी गढ़ी और पुलिस को कॉल कर दी।