मुरादाबाद के पीतल की चमक दुनिया भर में चमकती है: आनंदीबेन पटेल
- राज्यपाल ने मुरादाबाद में तैयार हो रहे गुरु जंभेश्वर राजकीय विश्वविद्यालय की समीक्षा की

मुरादाबाद, 16 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद के पीतल की चमक दुनिया भर में चमकती है। पीतल की नगरी होने की वजह से मुरादाबाद के नाम से देश में कोई अंजान नहीं है। यह बातें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को मुरादाबाद में अपने निजी दौरे के दौरान कहीं। आनंदीबेन पटेल आज अपनी बेटी के साथ मुरादाबाद पहुंचीं। इस दौरान वह दिल्ली रोड स्थित ब्रास आइटम के शोरूम व एक्सपोर्ट फर्मो में भी गई और उन्होंने पीतल निर्मित उत्पाद देखे व उनकी तारीफ की।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज दोपहर हेलीकाप्टर से मुरादाबाद के सर्किट हाऊस पहुंचीं। इस दौरान उन्हें पुलिस प्रशासन की ओर से गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद राज्यपाल ने मुरादाबाद में तैयार हो रहे गुरु जंभेश्वर राजकीय विश्वविद्यालय की समीक्षा बैठक सर्किट हाऊस में की। इसके बाद वह दिल्ली रोड स्थित ब्रास आइटम के सुप्रसिद्ध शोरूम जैन मैटल पहुंची और पीतल निर्मित उत्पाद देखे। उन्होंने पीतल, कांसे समेत कई तरह की धातुओं के डिनर सेट देखे। जैन मेटल के नमन जैन ने उन्हें और कई तरह पीतल व नक्काशी के आइटम दिखाए।
इसके बाद राजयपाल मार्क इंपेक्स और जेएस इंटरनेशनल फर्म भी पहुंची उन्होंने विदेशों में भेजे जाने वाले कई तरह के सजावटी आइटम देख कर तारीफ की। इस दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। राज्यपाल पूर्व में भी पीतलनगरी की कई एक्सपोर्ट फर्मों का दौरा कर चुकी हैं। इस बार उन्होंने चार एक्सपोर्ट फर्मों व शोरूम का निजी दौरा किया।