हेलीकॉप्टर से की जा रही कांवड़ियों की निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

संवेदनशील जिलों मे ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

हेलीकॉप्टर से की जा रही कांवड़ियों की निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

लखनऊ, 24 जुलाई । कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस अधिकारी हवाई मार्ग (हेलीकाप्टर) से हवाई निरीक्षण और निगरानी करते हुये कांवड़ मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को सुनिश्चित कर रहे हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि उप्र पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि यात्रा में किसी प्रकार का व्यावधान उत्पन्न न हो। कांवड़ यात्रा अच्छे, आनन्दमय एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हों, साथ ही शरारती एवं असामाजिक तत्वों के अन्दर कानून का भय व्याप्त हो। मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पूरे कांवड़ मार्ग एवं महत्वपूर्ण स्थानाें की निगरानी कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ मनाया जा रहा है, जिससे प्रोत्साहित होकर श्रद्धालुओं द्वारा राष्ट्रप्रेम की भावना से अभिभूत होकर भारी संख्या में राष्ट्रध्वज लेकर देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता व देश के प्रति समर्पण की भावना से यह कांवड़ यात्रा ‘‘कांवड़ तिरंगा यात्रा” के रूप में मनाया जा रहा है। सम्पूर्ण प्रदेश में 840 कांवड़ मार्ग है, सभी जनपदों में कुल 4,556 शिवालय है, जहां जलाभिषेक किया जायेगा। 314 स्थानों पर श्रावण मेले का आयोजन किया जा रहा है। 332 नदी व घाट पर कांवड़ यात्री कांवड़ में पवित्र जल भर रहे हैं। इन स्थानों पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया गया है। पुलिसकर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गयी है।



कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग को 1917 सेक्टर में विभाजित करते हुए प्रत्येक सेक्टर में पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 151 कम्पनी पीएसी, 11 कम्पनी केन्द्रीय पुलिस बल एवं 1195 क्यूआरटी टीम सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगायी गयी है। पुलिस पिकेट, पुलिस गश्त, मोबाइल पेट्रोलिंग के लिए पुलिस प्रबंध किए गए हैं। मुख्य मार्गों के रूट डायवर्जन के लिए पर्याप्त यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती कर उन्हें ब्रेथ एनेलाइजर सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराये गए हैं। बैरीकेटिंग की व्यवस्था की गयी है, जिससे कांवड़ श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। महत्वपूर्ण स्थानों एवं संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। कांवड़ मार्ग, जल लेने के स्थान, नदी, घाट पर समुचित पुलिस प्रबंध किए गए। इन घाटों पर जलपुलिस, गोताखोर के अलावा व एसडीआरएफ की तैनाती की गयी है।