'काशी के गौरव मोदी जी' हैशटैग के साथ दिनभर सोशल मीडिया में छाए रहे मोदी
'काशी के गौरव मोदी जी' हैशटैग के साथ दिनभर सोशल मीडिया में छाए रहे मोदी
वाराणसी, 23 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन की धमक सोशल मीडिया में दिनभर बनी रही। प्रधानमंत्री ने गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास और अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। इसकी खबर 'काशी के गौरव मोदी जी' के हैश टैग के साथ दिनभर ट्रेंड करती रही। इन खबरों को देशभर के तमाम लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब पोस्ट किया। लग रहा था मानो सोशल मीडिया पर जनमानस उत्सव मना रहा हो।
एक्स पर 'काशी के गौरव मोदी जी' हैशटैग के करीब 4 करोड़ इंप्रेशन रहे। इसकी पूरी योजना भाजपा की सोशल मीडिया टीम ने बनाई थी। टीम में क्षेत्र संयोजक डॉ कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, अमित पाठक, कुणाल, कुशाग्र, हिमांशु, आभास शर्मा आदि शामिल रहे।