शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस पर अधिवक्ताओं ने निकाला श्रद्धांजलि मार्च

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस पर अधिवक्ताओं ने निकाला श्रद्धांजलि मार्च

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस पर अधिवक्ताओं ने निकाला श्रद्धांजलि मार्च

वाराणसी, 23 मार्च । स्वतंत्रता समर में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शहीद राजगुरु एवं शहीद सुखदेव के शहादत दिवस पर बुधवार को अधिवक्ताओं ने भी उन्हें नमन किया। अधिवक्ताओं ने दी बनारस बार एसोसिएशन भवन से कचहरी गोलघर चौराहे तक शहीद श्रद्धांजलि मार्च निकाला।

इस दौरान शहीदे आजम भगत सिंह अमर रहे, सुखदेव अमर रहे, राजगुरू अमर रहे, भारत माता की जय, वन्दे मातरम, जय हिंद, इंकलाब जिंदाबाद गगनभेदी का नारा लगा अधिवक्ताओं ने उनके बलिदान को याद किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गोलघर चौराहे पर भगत सिंह राजगुरू, सुखदेव की प्रतिमा लगाने की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता धीरेन्द्र नाथ शर्मा, पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय, पूर्व उपाध्यक्ष अंशुमान दुबे, विनोद पाण्डेय भइया , पूर्व महामंत्री कन्हैया लाल पटेल, शशिकांत दूबे, पूर्व उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, राहुल द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयनाथ शर्मा, वीरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।