मीरजापुर : सातवें चरण के लिए नामांकन शुरू, सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
सार्वजनिक अवकाश होने के कारण 11 व 12 मई को नहीं कर सकेंगे नामाकंन
मीरजापुर, 07 मई। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मीरजापुर में मंगलवार से नामाकंन कार्य आरम्भ हो गई। नामाकंन प्रक्रिया 14 मई तक प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट में की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि नामाकंन प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 11 मई को द्वितीय शनिवार व 12 मई को रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामाकंन नहीं किया जा सकेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि 15 मई को नामाकंन पत्रों की जांच तथा 17 मई को नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह आवंटन का कार्य किया जाएगा। तत्पश्चात एक जून को मतदान और चार जून को मतगणना सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को एक प्रस्तावक तथा गैरमान्यता व निर्दल प्रत्याशियों के लिए 10 प्रस्तावक अनिवार्य होंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कलेक्ट्रेट सहित रमईपट्टी तिराहा व शै