महाकुंभ में 16 जनवरी से होगा मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी का अभ्यास वर्ग
महाकुंभ में 16 जनवरी से होगा मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी का अभ्यास वर्ग
महाकुंभ में 16 जनवरी से होगा मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी का अभ्यास वर्ग
महाकुंभनगर,06 जनवरी (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की अखिल भारतीय मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी का तीन दिवसीए अभ्यास वर्ग महाकुंभ प्रयागराज के मेला क्षेत्र में 16 जनवरी से शुरू होगा। इस अभ्यास वर्ग में देशभर के सभी प्रान्तों से विहिप से जुड़ी हुई मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी की बहनें हिस्सा लेंगी। अभ्यास वर्ग में अपेक्षित बहनें 15 जनवरी को प्रयागराज पहुंच जायेंगी। यह जानकारी दुर्गा वाहिनी की राष्ट्रीय संयोजिका प्रज्ञा महाला ने दी।
पहले दिन 16 जनवरी को नेतृत्व क्षमता व वक्ता कार्यशाला का आयोजन होगा।
इस सत्र में मातृशक्ति की राष्ट्रीय संयोजिका मीनाक्षी पेशवे व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख व राष्ट्रधर्म के निदेशक मनोजकांत संबोधित करेंगे। वहीं 17 जनवरी को संगठनात्मक प्रशिक्षण दिया जायेगा। अभ्यास वर्ग का समापन में 18 जनवरी को विहिप से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम की तैयारी के लिए दुर्गा वाहिनी की बहनों को लगाया गया है।
महिला सम्मेलन 19 जनवरी को
महाकुंभ प्रयागराज मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को महिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस महिला सम्मेलन में मेरठ व लखनऊ क्षेत्र की महिलाएं शामिल होंगी। इस सम्मेलन में महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे सुरक्षा,स्वावलंबन पर चर्चा होगी।
साध्वी सम्मेलन 25 जनवरी
महाकुंभ में 25 जनवरी को साध्वी सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में विविध मत पंथ सम्प्रदाय से जुड़ी साध्वी हिस्सा लेंगी। विहिप से जुड़े समस्त कार्यक्रम महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में स्थित विहिप शिविर में संचालित होंगी।
---------------