मध्य रेल की कई ट्रेन सेवाएं अनारक्षित ट्रेनों के रूप में बहाल

मध्य रेल की कई ट्रेन सेवाएं अनारक्षित ट्रेनों के रूप में बहाल

मध्य रेल की कई ट्रेन सेवाएं अनारक्षित ट्रेनों के रूप में बहाल

मुंबई, 13 नवम्बर। रेल मंत्रालय ने पुणे-सोलापुर, सोलापुर-वाडी, दौंड व पुणे-निजामाबाद, कुर्दुवाड़ी-मिरज, पुणे-कोल्हापुर, पुणे-दौंड और निजामाबाद-पंढरपुर के बीच ट्रेन सेवाओं को अगले आदेश मिलने तक अनारक्षित दैनिक स्पेशल के रूप में बहाल करने का निर्णय लिया है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

पुणे-सोलापुर स्पेशल : ट्रेन संख्या 01421 अनारक्षित स्पेशल दिनांक 15.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक 08.30 बजे पुणे से रवाना होगी और उसी दिन 15.35 बजे सोलापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01422 अनारक्षित स्पेशल दिनांक 16.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक 23.20 बजे सोलापुर से रवाना होगी और अगले दिन 06.00 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को हडपसर, लोनी, उरुली, केडगांव, दौंड, मालथन, भिगवां, जिंती रोड, परेवाड़ी, वाशिम्बे, जेउर, भलवानी, केम, कुर्दुवाड़ी जं., वडसिंगे, माधा, वाकाव, अंगार, मलिकपेठ, मोहोल, मुंडेवाड़ी, पाकनी स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।

सोलापुर-वाडी स्पेशल : ट्रेन संख्या 01381 दिनांक 16.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक 00.10 बजे सोलापुर से रवाना होगी और उसी दिन 04.05 बजे वाडी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01382 स्पेशल दिनांक 16.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक 06.45 बजे वाडी चलेगी और उसी दिन 09.55 बजे सोलापुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01381 को अक्कलकोट रोड, दुधानी, कुलाली, गंगापुर रोड, सावलगी, कलबुर्गी, हिरेनंदुरु, मार्थुर और शाहाबाद एवं ट्रेन संख्या 01382 को शाहाबाद, मार्थुर, हिरेनंदुरु, कलबुर्गी, बबलाद, सावलगी, हुनसीहादगिल, गंगापुर रोड, गौडगांव, कुलाली, दुधानी, बोरोटी, नागंसुर, अक्कलकोट रोड, तिलती, होटगी जं और टिकेकरवाड़ी स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया।

दौंड-निजामाबाद-पुणे स्पेशल : ट्रेन संख्या 01409 अनारक्षित स्पेशल दिनांक 15.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक 16.45 बजे दौंड से रवाना होगी और अगले दिन 10.40 बजे निजामाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01410 अनारक्षित स्पेशल दिनांक 17.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक 23.40 बजे निजामाबाद से रवाना होगी और अगले दिन 19.00 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को उरुली (केवल 01410), दौंड, श्रीगोंडा रोड, विसापुर, अहमदनगर, राहुरी, बेलापुर, पुंतम्बा, कोपरगांव, येओला, अंकाई, नागरसोल, रोटेगांव (केवल 01410), करंजन (केवल 01410), लासुर (केवल 01410), औरंगाबाद, मुकुमद्वाड़ी (केवल 01410 ), बदनापुर, जालना, रंजनी (केवल 01410 ), पाराडगांव (केवल 01410), पर्तूर, सेलू, मनवथ रोड (केवल 01410), परभणी जंक्शन, पूर्णा जंक्शन, नांदेड़, मुदखेड़, उमरी, कारखेली, धर्माबाद और बसर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।

कुर्दुवाड़ी -मिरज स्पेशल : ट्रेन संख्या 01545 अनारक्षित स्पेशल दिनांक 15.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक कुर्दुवाड़ी जंक्शन से प्रतिदिन 10.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन 15.10 बजे मिरज पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01546 अनारक्षित स्पेशल गाड़ी दिनांक 15.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक मिरज से प्रतिदिन 06.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 10.15 बजे कुर्दुवाड़ी जंक्शन पहुंचेगी। इन ट्रेनों को मोदनिंब, पंढरपुर, सांगोला, वसुद, जावले, म्हसोबा डोंगरगांव, जठ रोड, ढलगांव, लंगरपेठ, कवठे महाकाल, सुलगारे, बेलंकी और अरग स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।

पुणे-सातारा स्पेशल : ट्रेन संख्या 01539 अनारक्षित स्पेशल दिनांक 15.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक पुणे जंक्शन से प्रतिदिन 18.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 22.40 बजे सातारा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01540 अनारक्षित स्पेशल दिनांक 17.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक सातारा से 06.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 10.25 बजे पुणे जंक्शन पहुंचेगी। इन ट्रेनों को सासवद रोड, फुरसुंगी, आलंदी, शिंदवाने, अंबले, राजेवाड़ी, जेजुरी, दौंडज, वल्हा, नीरा, लोनंद, सालपा, अदरकी, वाथर, पलसी और जरांदेश्वर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।

सातारा-कोल्हापुर स्पेशल : ट्रेन संख्या 01541 अनारक्षित स्पेशल गाड़ी 16.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक सातारा से प्रतिदिन 05.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 09.55 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01542 अनारक्षित स्पेशल गाड़ी दिनांक 16.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक कोल्हापुर से प्रतिदिन 16.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 21.50 बजे सातारा पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कोरेगांव, रहिमतपुर, तारगांव, मसूर, शिरवाडे, कराड, शेनोली, भवानी नगर, तकरी, किर्लोस्करवाड़ी, आमनापुर, भिलावडी, नंद्रे, माधवनगर, सांगली, विश्रामबाग, मिरज जं., जयसिंगपुर, एनएमजी तामदलगे, हटकानगले, रुकादी वालिवाडे स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।

निजामाबाद-पंढरपुर स्पेशल : ट्रेन संख्या 01413 अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 16.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक निजामाबाद से प्रतिदिन 13.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.30 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01414 अनारक्षित स्पेशल गाड़ी दिनांक 17.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक पंढरपुर से प्रतिदिन 05.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23.05 बजे निजामाबाद पहुंचेगी। इन ट्रेनों को बसर, धर्माबाद, करखेली, उमरी, मुदखेड़, मुगत, पाथराड, नांदेड़, वनेगांव, लिंबगांव, चुडावा, पूर्णा जं., मिरखल, पिंगली, परभणी जं., संगनापुर, पोखरनी नरसिंह, धोंडी, गंगाखेर, वडगांव नीला, उखली, परली वैजनाथ, घाटनदूर, मूर्ति, पंगांव, करेपुर, जनवाल, वडवाल नागनाथ, लातूर रोड, लातूर, हरंगुल, औसा रोड, धोकी, येदशी, उस्मानाबाद, पांगरी, बरसी टाउन, शेंद्री, कुर्दुवाड़ी जं. और मोदनिंब स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।


पुणे-दौंड स्पेशल (एक तरफा) : ट्रेन संख्या 01525 अनारक्षित स्पेशल दिनांक 15.11.2021 से अगला आदेश मिलने तक प्रतिदिन 09.40 बजे पुणे से रवाना होगी और उसी दिन 11.10 बजे दौंड पहुंचेगी। इस ट्रेन को हडपसर, मंजरी बुद्रुक, लोनी, उरुली, येवत, खुटबाव, केडगांव और पातास स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।