लता मंगेशकर के निधन पर राज्यपाल ने जताया शोक

लता मंगेशकर के निधन पर राज्यपाल ने जताया शोक

लता मंगेशकर के निधन पर राज्यपाल ने जताया शोक

कोलकाता, 6 फरवरी । हिंदी सिनेमा और म्यूजिक जगत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली सबकी चहेती लता मंगेशकर को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने श्रद्धांजलि दी है।

रविवार को इस बारे में ट्वीट करते हुए राज्यपाल ने लिखा है कि भारत रत्न के निधन पर व्यथित- सर्वकालिक महान लता मंगेशकर। वह जो शून्य छोड़ती हैं उसे भरना मुश्किल है। पीढ़ियां अपनी अमर मधुर आवाज के लिए संस्कृति की किंवदंती को हमेशा याद रखेंगी जो हमेशा लोगों को मंत्रमुग्ध कर देगी।



उल्लेखनीय है कि भारत रत्न लता मंगेशकर बीते आठ जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कोविड संक्रमित होने के बाद से भर्ती थीं।