महाकुंभ: श्रद्धालुओं को जालसाजों से बचाने के लिए साइबर एक्सपर्ट की टीम अलर्ट
महाकुंभ: श्रद्धालुओं को जालसाजों से बचाने के लिए साइबर एक्सपर्ट की टीम अलर्ट
लखनऊ,06 जनवरी (हि.स.)। महाकुंभ-2025 में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु किसी साइबर जालसाज का निशाना न बनें, इसके लिए यूपी पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। इसके लिए यूपी पुलिस ने एक लघु फिल्म बनाकर लोगों के बीच सार्वजनिक की है, ताकि लोग जालसाजों से बच सके।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा कि महाकुंभ को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को जालसाजों से बचाने के लिए भी योजना बनाई गई है, जिस पर साइबर एक्सपर्ट की टीमें काम कर रही हैं। सोशल मीडिया पर आने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। उन फर्जी लिंक की भी पहचान की जा रही है, जिनके जरिए लोग महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के नाम पर ठगी कर रहे हैं।
डीजीपी ने बताया कि महाकुंभ के लिए साइबर स्पेस को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए कई तैयारियां की गई हैं। साइबर स्पेस की पेट्रोलिंग के लिए तकनीकी संस्थानों और निजी लोगों को भी जोड़ा गया है। हमारी साइबर टीम चौबीस घंटे काम कर रही है। महाकुंभ में साइबर थाना भी खोला गया है। साइबर सेल के दो आयाम हैं, साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध दोनों पर काम चल रहा है।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ के लिए सरकार की ओर से वेबसाइट बनाई गई है, जिसका इस्तेमाल किया जा सके। यह वेबसाइट यूपी पुलिस की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध रहेगी। फर्जी वेबसाइट से बचें। महाकुंभ-2025 की सुरक्षा व्यवस्था को तकनीक से प्रभावी बनाया जा रहा है। एडवांस एआई ड्रिवेन डाटा एनालिटिक्स सॉल्यूशन सिस्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे पुलिस की निगरानी मजबूत होगी।