महाकुम्भ: पांच घंटो में अपनों से बिछड़े साढ़े चार हजार लोगों को मिलाने में कामयाब हुआ खोया—पाया केन्द्र
महाकुम्भ: पांच घंटो में अपनों से बिछड़े साढ़े चार हजार लोगों को मिलाने में कामयाब हुआ खोया—पाया केन्द्र
महाकुम्भ नगर, 14 जनवरी (हि.स.)। योगी सरकार के निर्देश पर महाकुम्भ क्षेत्र में संचालित हो रहा खोया-पाया केन्द्र मकर संक्रांति के मौके पर पांच घंटे में अपनों से बिछड़े साढ़े चार हजार श्रद्धालुओं को मिलाने में कामयाबी पायी। यह जानकारी महाकुम्भ मेला के अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि आस्था के जनसैलाब के बीच मकर संक्रांति स्नान पर्व के मौके पर महाकुम्भ में सड़क से घाट तक श्रद्धालुओं की भीड़ में पांच घंटे के दौरान 4500 लोग अपनों से बिछड़ गए। मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए योगी सरकार की निर्देश पर मेला क्षेत्र में डिजिटल खोया-पाया केन्द्र पहले स्नान पर्व से लगातार सक्रिय है। वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का सहयोग करने के लिए वहां कार्यरत सभी कर्मचारी श्रद्धालुओं का दर्द सुनने के बाद, तत्काल उसकी समस्या का निदान करने के लिए सक्रिय हो जाते है। इस केन्द्र पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों समेत सभी लोग उसके परिवार से सम्पर्क करके, उनकी लोकेशन के आधार पर बिछड़े हुए लोगों को पहुंचाने के कार्य में लगे रहे।
महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान पर्व पर खोया-पाया केन्द्र के माध्यम से मंगलवार को सुबह 9 बजे तक यानी पांच घंटे के दौरान अपनों से बिछड़े 4500 श्रद्धालुओं को मिलाने का कार्य किया। इस केंद्र पर हर वक्त करीब 200 से 300 लोग ऐसे हैं, जो अभी अपनों के पास नहीं पहुंच पाए। उनके लिए लगातार अनाउंस किए जा रहे हैं। देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं। पहले दिन भीड़ इतनी रही कि 3700 लोग अपनों से बिछड़ गए।