महाकुम्भः नेत्र कुम्भ में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, देखी व्यवस्था

महाकुम्भः नेत्र कुम्भ में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, देखी व्यवस्था

महाकुम्भः नेत्र कुम्भ में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, देखी व्यवस्था

-नेत्र कुम्भ का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम सभी शिविरों में गए, इलाज कराने पहुंचे लोगों से जाना हालचाल

प्रयागराज, 09 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ नगर के सेक्टर 6 में लगे नेत्र कुम्भ की शुरुआत 5 जनवरी से हो चुकी है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु निःशुल्क नेत्र जाँच, दवा, चश्मा इत्यादि परीक्षण और नेत्र इलाज सम्बन्धी अन्य सुविधाओं के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में नेत्र कुम्भ का निरीक्षण करने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी गुरुवार को पहुंचे। इस दौरान नेत्र कुम्भ आयोजन समिति के सदस्यों ने नेत्र कुम्भ की विस्तृत जानकारी दी।

बता दें कि, गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक नेत्र कुम्भ में पहुंचे। यहां सबसे पहले वह नेत्र कुम्भ ओपीडी में गए, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मुफ्त नेत्र परीक्षण के लिए कतार में बैठे हुए थे। डिप्टी सीएम ने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनका हाल भी जाना। इसके अलावा ओपीडी, चिकित्सकों के केबिन, श्रद्धालुओं के बैठने की जगह, भोजन व्यवस्था, दवा काउंटर आदि का निरीक्षण किया।

डिप्टी सीएम ने देखी चश्मा वितरण व्यवस्था निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम नेत्र कुम्भ के उस शिविर में गए, जहां से चश्मों का मुफ्त वितरण किया जा रहा है। चश्मों का वितरण श्री रणछोड़दास जी बापू चैरिटेबल अस्पताल, राजकोट, गुजरात द्वारा किया जा रहा है। चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रवीण वसानी की ओर से डिप्टी सीएम का स्वागत किया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने वहां वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया। साथ ही देखा कि किस प्रकार शिविर में श्रद्धालुओं को टेस्ट के बाद चश्मों का मुफ्त वितरण किया जाता है।

वॉलेंटियर का भी हालचाल जाना चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रवीण वसानी ने डिप्टी सीएम को बताया कि इस बार करीब तीन लाख से अधिक चश्मों का मुफ्त वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा उन्होंने आयोजन से जुड़ी तमाम जानकारियां डिप्टी सीएम को दीं। इसके बाद डिप्टी सीएम ने नेत्र कुम्भ वॉलेंटियर्स से भी मुलाकात की। इसके पूर्व डिप्टी सीएम के नेत्र कुम्भ में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मन्त्री चन्द्रशेखर, नेत्र कुम्भ आयोजन समिति के अध्यक्ष केपी सिंह, महासचिव सर्वज्ञ राम मिश्रा, महाप्रबंधक सत्य विजय सिंह, मेडिकल डायरेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीन रेड्डी, कमलाकान्त पाण्डेय और मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. कीर्तिका अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।