मुलायम से मिले लालू, कहा देश को लोकसमता और समाजवाद की जरूरत : लालू यादव

मुलायम से मिले लालू, कहा देश को लोकसमता और समाजवाद की जरूरत : लालू यादव

मुलायम से मिले लालू, कहा देश को लोकसमता और समाजवाद की जरूरत : लालू यादव

02 अगस्त । राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

मुलाकात के बारे में लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा, “देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।खेत-खलिहान, गैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है।”



अपने ट्वीट के साथ फोटो साझा करते हुए उन्होंने आगे लिखा, “आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।”



इस संबंध में अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर मुलाकात की फोटो साझा की है, जिसमें नेता साथ मिलकर चाय पीते हुए दिखाई दे रहे हैं।



उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सालों से जेल में बंद रहने के कारण राजनीति से दूर रहे लालू फिर से सक्रिय हो रहे हैं।