पूसांसद एसटी हसन के खिलाफ कोर्ट जाएगी क्षत्रिय महासभा : सौरभ ठाकुरर्व 

पूसांसद एसटी हसन के खिलाफ कोर्ट जाएगी क्षत्रिय महासभा : सौरभ ठाकुरर्व 

पूसांसद एसटी हसन के खिलाफ कोर्ट जाएगी क्षत्रिय महासभा : सौरभ ठाकुरर्व 

मुरादाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रभारी सौरभ ठाकुर ने मुरादाबाद लोकसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन पर माँ पद्मावती पर विवादित बयान देने का आरोप लगाया है। सौरभ ठाकुर के अनुसार कवि कुमार विश्वास के द्वारा मुरादाबाद में निजी विश्वविद्यालय के समारोह में एक फिल्म अभिनेता और फिल्म अभिनेत्री को लेकर की गई टिप्पणी पर पूर्व सांसद के द्वारा विरोध जताया गया। इलेक्ट्रानिक मीडिया व समाचार पत्रों के अनुसार पूर्व सांसद ने कहा है कि इतिहासकारों का मानना है कि रानी प‌द्मावती ने भी कभी जौहर नहीं किया, ये अफवाह हिंदुओं को डराने के लिए फैलाई गई थी। सौरभ ठाकुर का कहना है कि अपने इस बयान के लिए डाॅ. एसटी हसन को माफ़ी मांगनी चाहिए। वरना अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उनके खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।