काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर-मस्जिद विवाद, अगली सुनवाई चार को
केन्द्र व राज्य सरकार के किसी वरिष्ठ अधिवक्ता के न आने पर कोर्ट ने जताई नाराजगी
प्रयागराज, 30 मार्च । काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर दाखिल याचिकाओं की अगली सुनवाई 04 अप्रैल को होगी। समय की कमी के कारण आज बहस पूरी नहीं हो सकी।
विपक्षियों की तरफ से जवाबी हलफनामे दाखिल किए गए। याची अधिवक्ता ने प्रत्युत्तर हलफनामा दाखिल करने का समय मांगा। कोर्ट ने समय देते हुए मंदिर परिसर के सर्वे कराने के अधीनस्थ अदालत के आदेश पर लगी रोक 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने अंजुमन इंतजामिया मस्जिद वाराणसी की तीन व यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की दो याचिकाओं की एक साथ सुनवाई करते हुए दिया है।
कोर्ट ने याचिका में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के पक्षकार होने के बावजूद उनकी तरफ से किसी वरिष्ठ अधिवक्ता के अदालत में आकर पक्ष न रखने पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से दो स्थाई अधिवक्ताओं के अलावा कोई सीनियर अधिवक्ता नहीं आया। केंद्र सरकार की तरफ से कोई मौजूद नहीं है। कोर्ट ने कहा केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से किसी वरिष्ठ अधिवक्ता का न आना दुर्भाग्यपूर्ण है। याची की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए नकबी ने लिखित बहस दाखिल की। अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी।