प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य एवं कर्मशाला अधीक्षक का परिणाम घोषित

 प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य एवं कर्मशाला अधीक्षक का परिणाम घोषित

 प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य एवं कर्मशाला अधीक्षक का परिणाम घोषित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने मंगलवार की शाम प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के सात पदों का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें दो पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने से अनभरे रह गये।

आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि आयोग द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग, उप्र के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के रिक्त सात पदों के लिए बीते 24 मार्च को साक्षात्कार सम्पन्न किया गया था। जिसके आधार पर रवि रानी, अर्चना त्रिपाठी, जगजीवन राम, नीतू पुरवार एवं नम्रता निगम को सफल घोषित किया गया है। संयुक्त सचिव ने बताया कि आरक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के 1-1 पर रिक्त रह गये हैं। जिसे अग्रेनीत करते हुए पुनर्विज्ञापन किये जाने की संस्तुति की गयी है।

इसी क्रम में आयोग के संयुक्त सचिव लखन लाल शिवहरे ने बताया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग, उप्र के अंतर्गत कर्मशाला अधीक्षक के पांच पदों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके लिए बीते 24 मार्च को साक्षात्कार सम्पन्न हुआ था। जिसके आधार पर मोहम्मद आसिफ, पुष्कर भारद्वाज, मनोज कुमार वार्ष्णेय, नीरज जयंत एवं शाजिया तबस्सुम को सफल घोषित किया गया है।