कानपुर : त्रिकोणीय प्रेमप्रसंग के चलते हुई थी दारोगा पुत्र की हत्या, दो हत्यारे गिरफ्तार
पुलिस को जांच में महोबा की रहने वाली युवती से मृतक व हत्यारोपी के सम्बंध की मिली जानकारी
कानपुर, 11 अप्रैल । जनपद के दक्षिण इलाके में मिली दारोगा पुत्र की हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा सोमवार को उठा दिया। बर्रा थाना पुलिस ने दारोगा पुत्र रिषभ उर्फ रोमी की हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में त्रिकोणीय प्रेम संबंधों में वर्चस्व को लेकर हत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो कार भी बरामद कर ली है। हत्या में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दी रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक, बीती 07 अप्रैल को पुलिस विभाग में कार्यरत एसआई राकेश कुमार का बेटा रिषभ अचानक गायब हो गया था। इस सम्बंध में बर्रा थाना में रिषभ की मां उषा निवासी श्याम विहार दामोदर थाना बर्रा दर्ज कराई थी। अलगे दिन गुमशुदा रिषभ का शव थाना क्षेत्र सचेण्डी के नहर में बरामद होने के बाद थाना बर्रा पर पिता राकेश कुमार, जो कि जनपद कानपुर देहात में दरोगा हैं, ने 08 अप्रैल को अपहरण सहित हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए जल्द खुलासे के निर्देश दिये। जांच में जुटी डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी की टीम और थाना बर्रा पुलिस ने हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को दबोचते हुए घटना का खुलासा कर दिया।
डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी ने सोमवार को अपने कार्यालय में घटनाक्रम से पर्दा उठाते हुए बताया कि मृतक रिषभ के महोबा जिले की एक युवती से प्रेम संबंध थे। वहीं हत्या में शामिल गिरफ्तार अभियुक्त भी उस युवती से प्रेम करता था। इस त्रिकोणीय प्रेम के चलते दारोगा पुत्र को रास्ते हटा दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभय प्रताप सिंह व अमित यादव के रूप में हुई। पुलिस ने घटना में शामिल स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली है।
डीसीपी दक्षिण ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि 6 अप्रैल की शाम को मृतक के करीबी साथी के द्वारा मृतक के मोबाइल पर कॉल करके घर से दूर बुलाया गया एवं स्कार्पियो गाड़ी में बैठाकर रास्ते में गाड़ी के अंदर रिषभ की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद शव को सचेंडी नहर में फेंक दिया था।
चार लोगों ने मिलकर अंजाम दी थी हत्या
डीसीपी दक्षिण ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि मृतक रिषभ को बुलाकर स्कार्पियो में बैठाने के बाद चार अभियुक्तगणों ने हत्या की वारदात अंजाम दी। घटना करने वालों में टीपू साहू पुत्र मोती लाल नि0 भटीपुरा, तौफीक उर्फ मामू पुत्र अजीत खान नि0 समधनगर, अभय प्रताप सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह नि0 सुभाष नगरव अमित यादव पुत्र रामेश्वर प्रसाद यादव नि0 गांधी नगर हैं। सभी अभियुक्त महोबा जिले के रहने वाले हैं।
इनके थे महिला से सम्बंध
पूछताछ में पता चला है कि एक महिला से टीपू साहू एवं रिषभ का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर टीपू ने रिषभ को महिला से दूर रहने की बात कही थी। लेकिन वह नहीं माना। इस बात को लेकर टीपू ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली और फिर उसने अन्य साथियों तौफीक उर्फ मामू, अभय प्रताप सिंह, अमित यादव के साथ मिलकर रिषभ की हत्या कर दी। पुलिस फरार टीपू और तौफीक की तलाश में दबिश दे रही है।