क्लीनिक व कारोबारी के घर पर लगी आग, तीन दमकल ने पाया काबू

क्लीनिक व कारोबारी के घर पर लगी आग, तीन दमकल ने पाया काबू

क्लीनिक व कारोबारी के घर पर लगी आग, तीन दमकल ने पाया काबू

कानपुर, 12 नवम्बर । जूही थानाक्षेत्र में स्थित चार मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई। आग नीचे स्थित क्लीनिक व प्रथम तल पर मकान स्वामी का परिवार रहता है। आग लगने से क्लीनिक व बर्तन कारोबारी के घर का फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जूही के विनोवा नगर में रहने वाले दुर्गेश तिवारी का डिस्पोजल बर्तन बनाने का कारखाना है। इनके चार मंजिला भवन का बेसमेंट खाली है और ग्राउंड फ्लोर में डॉ. दीपा जैन की क्लीनिक है जबकि दूसरी मंजिल में एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड का दफ्तर है। वहीं पहली मंजिल में दुर्गेश का परिवार रहता है। शुक्रवार को सुबह बेसमेंट में लगा समर्सिबल पम्प चलाया गया तो अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। तार में लगी आग डॉ0 दीपा का क्लीनिक को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद वह पहली मंजिल पर स्थित कारोबारी के घर तक पहुंच गई। आग की लपटें देख कारोबारी का परिवार दहशत में आ गया और शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे। आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

पुलिस की सूचना पर मीरपुर फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। फायर कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से क्लीनिक का फर्नीचर, दुर्गेश की गृहस्थी का सामान जलकर स्वाहा हो गया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग से जनहानि नहीं हुई है, हालांकि गृहस्थी सहित एक क्लीनिक का सामान जलकर खाक हो गया है।