कानपुर : फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर एसीपी का गनर व चालक भिड़े, दोनों निलम्बित
प्रकरण में गनर ने चालक के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा, प्रकरण की जांच के आदेश
कानपुर, 22 मार्च । फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर पूरे देश सियासी दलों में आपसी तकरार चल रही है। वहीं कानपुर जनपद में इसकी लड़ाई अब अनुशासित माने जाने वाले पुलिस विभाग में भी शुरू हो गई है। इस तकरार के सामने आने पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए एसीपी गनर व ड्राइवर को निलम्बित कर जांच शुरू कर दी गई है।
दरअसल, कानपुर में गोविन्द नगर सर्किल के एसीपी विकास पांडे के गनर नरेश सिंह और ड्राइवर स्वतन्त्र यादव के बीच इस फिल्म को लेकर विवाद और मारपीट हो गई। गनर नरेश सिंह ने ड्राइवर स्वतंत्र यादव के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज देने की स्वरूप नगर थाने में एफआईआर तक करा दी है।
एडीसीपी पश्चिम बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि एसीपी विकास पांडे 13 मार्च को ऑफिसर कालोनी में आये थे। बाहर उनकी गाड़ी में ड्राइवर और गनर मौजूद थे। गनर नरेश ने एफआईआर कराई है कि उसी दौरान ड्राइवर स्वतंत्र यादव 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की बुराई करने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो वह इतना नाराज हुआ कि मारपीट करने लगा। पुलिस के मुताबिक नरेश ने इसकी एफआईआर कराई है। जिसकी जांच की जा रही है। इधर, ड्राइवर स्वतंत्र यादव व नरेश सिंह को निलम्बित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच करते हुए विभागीय कार्यवाही भी दोनों के खिलाफ लाई जाएगी।