कन्नौज के अनिकेत शर्मा ने यूपी बोर्ड परीक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान
कन्नौज के अनिकेत शर्मा ने यूपी बोर्ड परीक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान
कन्नौज, 18 जून । यूपी बोर्ड परीक्षा में कन्नौज के लाल अनिकेत शर्मा ने जनपद का नाम रोशन कर दिया। अनिकेत ने यूपी बोर्ड परीक्षा में 97.33 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। लाल की सफलता से परिवार सहित जनपद के लोग गदगद हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी हो गया है। लड़कों में कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है तो वहीं तीसरा स्थान कन्नौज के लाल अनिकेत शर्मा के नाम रहा। उन्होंने 600 में 584 अंक हासिल किये और वह तिर्वा के सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र है। प्रदेश में तीसरा स्थान मिलने पर अनिकेत के शिक्षकों और परिजनों ने खुशी जाहिर की है।
अनिकेत ने बताया कि सफलता की पीछे परिवार और अध्यापकों के साथ प्रधानाचार्य का हाथ रहा। अपनी मेहनत पर अनिकेत को नाज है और बताया कि नियमित पढ़ाई से ही सफलता मिलती है। रोजाना कम से छह से सात घंटे की मन से की गई पढ़ाई सफलता जरुर लाती है। बताया कि किसी भी विषय में अगर कुछ समझ में नहीं आता था तो अध्यापक फौरन उसको हल कर देते थे। इसी के चलते आज यह मुकाम हासिल कर सका।