यूपी बोर्ड: हाईस्कूल में वाराणसी के आशुतोष ने जिले में किया टाप, प्रदेश में 8वीं रैंक

यूपी बोर्ड: हाईस्कूल में वाराणसी के आशुतोष ने जिले में किया टाप, प्रदेश में 8वीं रैंक

वाराणसी,18 जून । यूपी बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा में वाराणसी के आशुतोष कुमार ने प्रदेश के टाप टेन में अपनी जगह बनाई है। आयर बाजार स्थित शांति शिक्षा निकेतन इंटर कालेज के छात्र आशुतोष ने प्रदेश में 08वीं रैंक पाने के साथ जिले में टाप किया है। आशुतोष को 600 में से 578 अंक मिले हैं।

इसके पहले परीक्षाफल को लेकर छात्रों में सुबह से ही उत्सुकता बनी रही। रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित होते ही छात्र-छात्राएं मोबाइल के साथ साइबर कैफे का सहारा लेते दिखे। परीक्षा पास होते ही छात्र एक दूसरे को बधाई देने के साथ अपने दोस्तों का भी परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखे। इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 88.18 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़के 85.25 फीसदी पास हुए। जबकि लड़कियां 91.69 फीसदी पास हुईं हैं। कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने प्रदेश में टॉप किया है। इसी तरह मुरादाबाद की संस्कृति दूसरे, जबकि कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। यूपी बोर्ड के टॉप-10 परीक्षार्थियों में कानपुर के छात्रों का दबदबा दिखा। पिछले साल 2021 में वाराणसी में 97 फीसदी से ज्यादा परीक्षाथी बोर्ड परीक्षा में पास हुए थे। कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा नहीं हुई थी।