मुख्यमंत्री योगी 26 को 'MyGovमेरी सरकार' पोर्टल को लाॅन्च करेंगे

मुख्यमंत्री योगी 26 को 'MyGovमेरी सरकार' पोर्टल को लाॅन्च करेंगे

मुख्यमंत्री योगी 26 को 'MyGovमेरी सरकार' पोर्टल को लाॅन्च करेंगे


लखनऊ, 25 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानि 26 जुलाई को यहां ‘MyGovमेरी सरकार’ पोर्टल को लाॅन्च करेंगे। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होंगे।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि पोर्टल का उद्देश्य राज्य सरकार के साथ आम नागरिक के जुड़ाव को और बढ़ाना है। यह शासन की योजनाओं को प्रसारित करने और उन पर आम नागरिकों की राय जानने के लिए एक प्रमुख मंच होगा।



प्रवक्ता ने बताया कि ‘मेरी सरकार’ पोर्टल राज्य के लोगों को उनके विचारों, सुझावों और प्रतिक्रिया को संप्रेषित करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल जन भागीदारी व सुशासन हेतु एक अभिनव मंच बनेगा।



सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 26 जुलाई, 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने MyGov पोर्टल का लोकार्पण किया था। प्रधानमंत्री की पहल से प्रेरणा लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘MyGov मेरी सरकार’ पोर्टल लाॅन्च करने निर्णय लिया है। भारत सरकार का MyGov पोर्टल सरकार और जनता के बीच एक सेतु का कार्य कर रहा है। ‘MyGov मेरी सरकार’ पोर्टल के प्रारम्भ होने से MyGov पोर्टल की पहल का प्रभाव दोगुना होगा।