टैगोर पब्लिक स्कूल में मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन, ज्वाला देवी प्रथम, टीपीएस द्वितीय, ईश्वर शरण तृतीय

सृजनात्मक एवं जिज्ञासु प्रवृत्ति से ही विद्यार्थियों में अभिरुचि : गोपेन्द्र

टैगोर पब्लिक स्कूल में मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन, ज्वाला देवी प्रथम, टीपीएस द्वितीय, ईश्वर शरण तृतीय

प्रयागराज, 10 फरवरी । टैगोर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक दिवसीय मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चतुर्थ वाहिनी पीएसी के सेनानायक प्रताप गोपेन्द्र ने उद्घाटन कर बाल वैज्ञानिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि सृजनात्मक एवं जिज्ञासु प्रवृत्ति ही विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करती है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के अधीन जिला विज्ञान क्लब नवपर्वतन जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बाल सृजनात्मक तथा नवपर्वतन दिवस पर कार्यक्रम में जनपद के अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के सोलह विद्यालयों के दो सौ बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के समापन सत्र में राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के कार्यकारी सचिव डॉ. नीरज कुमार और राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के सहराज्य कोआर्डिनेटर डॉ. मो. मसूद ने विजयी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र और नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया। विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में ईसीसी के प्रो. ए.के पाठक, एमपीवीबी कॉलेज प्रतापगढ़ के प्रो. डॉ. नीरज कुमार त्रिपाठी और आईईआरटी की डॉ. रुपाली मिश्रा रहीं।

विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल प्रतियोगिता में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर के श्लोक त्रिपाठी प्रथम, टैगोर पब्लिक स्कूल के अर्णव मिश्रा द्वितीय और ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज की श्रद्धा साहू को तृतीय स्थान मिला। जिन्हें क्रमशः पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रुपए नगद से पुरस्कृत किया गया। क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्राची साहू और सरदार पटेल इंटर कॉलेज, कोरांव के मोहम्मद कैफ को एक-एक हजार का सांत्वना प्राइज दिया गया।

पोस्टर प्रतियोगिता में सरदार पटेल इंटर कॉलेज की स्नेहा तिवारी प्रथम, टैगोर पब्लिक स्कूल के मो. रुशाल द्वितीय और एल.डी.सी पब्लिक स्कूल की अपूर्व अग्रवाल को तृतीय स्थान मिला। जिन्हें एक-एक हजार की नगद धनराशि से सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में ही गौरी पाठशाला की स्वाति यादव, सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज की आध्या और सेंट जोसेफ कॉलेज के ओजस प्रताप सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ. लालजी यादव ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। टैगोर पब्लिक स्कूल के वरिष्ठ रसायन शास्त्र प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संयोजन और संचालन तथा विद्यालय की शिक्षिका श्वेता सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।