पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान को जमानती वारंट
पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान को जमानती वारंट
प्रयागराज, 10 फरवरी । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान के खिलाफ सीजेएम के मार्फत जमानती वारंट जारी कर 20 मार्च को तलब किया है।
कोर्ट ने उपाध्यक्ष से हलफनामा दाखिल कर आदेश का पालन न करने और नहीं पेश होने की सफाई मांगी है और पूछा है कि आदेश की अवहेलना के लिए क्यों न उनके विरुद्ध अवमानना कार्यवाही की जाय। यह आदेश न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल ने शशिकांत पांडेय की अवमानना याचिका पर दिया है।
याचिका पर याची का कहना है कि उसका कटघर, मुट्ठीगंज में पुराना मकान है। जिस पर नये निर्माण के लिए पीडीए को नक्शा पास करने की अर्जी दी। सुनवाई न होने पर हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर कोर्ट ने निर्णय लेने का निर्देश दिया। जिसका पालन नहीं किया तो अवमानना याचिका पर कोर्ट ने दो माह का अतिरिक्त समय दिया। फिर भी आदेश की अवहेलना की जा रही है। जिस पर यह दूसरी अवमानना याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने उपाध्यक्ष से जवाब मांगा था, परन्तु न तो जवाब दिया गया और न ही वह पेश हुए। जिसे गम्भीरता से लेते हुए कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है।