स्वामी प्रसाद मौर्य कर रहे तुच्छ राजनीति : अनिता त्रिपाठी
स्वामी प्रसाद मौर्य कर रहे तुच्छ राजनीति : अनिता त्रिपाठी
प्रयागराज, 10 फरवरी । स्वामी प्रसाद मौर्य सपा-बसपा में राजनीति करते हुए हर समय धर्म के खिलाफ बात करते आए हैं। उनको सनातन धर्म से कोई सरोकार नहीं है। ऐसे लोग समाज को तोड़ने में लगे होते हैं, जिससे उनकी राजनीति चमके। ऐसे लोगों का समाज में कोई वजूद नहीं है।
यह बातें प्रयागराज ब्राह्मण समाज उत्थान संस्था की प्रदेश मंत्री एवं भाजपा नेत्री अनिता त्रिपाठी (अनु) ने शुक्रवार को भेंटवार्ता के दौरान कहा कि ऐसे लोगों को हिन्दू समाज कभी माफ नही करेगा। उन्होंने आगे कहा कि अपनी बेटी को भाजपा के द्वारा सांसद बनवाता है और खुद की राजनीति के लिए सनातन धर्म से खिलवाड़ कर रहा है।
अनिता त्रिपाठी ने कहा कि आज ब्राह्मण समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्याम प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में एकता की तरफ बढ़ रहा है। उनके द्वारा पूरे देश का ब्राह्मण समाज एक होकर सर्व समाज को लेकर आगे चल रहा है। उन्होंने कहा कि यही पहचान ब्रह्म समाज की है कि सभी धर्म और सभी जाति के लोगो को साथ लेकर संगठन आगे बढ़ता है।
इस अवसर पर क्षमा द्विवेदी, गंगेश पांडेय, प्रतीक मिश्रा, बन्दना त्रिपाठी, सुमन पांडेय, प्रियब्रत तिवारी, सर्वेश, अंकित पांडेय, मनोज पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद रहे।