कानपुर में जज की बेटी ने दिखाया दम, योग में गढ़ा नया परचम, का छायाचित्र
कानपुर में जज की बेटी ने दिखाया दम, योग में गढ़ा नया परचम, का छायाचित्र
कानपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। कानपुर में बुधवार को आज का दिन न केवल हमारे देश के लिए गर्व का है बल्कि योग के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का भी है। रघुवीर सिंह राठौर (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) कानपुर नगर की बेटी मोहिनी राठौर ने योग में अपनी अद्भुत प्रतिभा और अनुशासन के बल पर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है।