'मन की बात' की फोटो सरल एप, नमो एप पर अपलोड करने का निर्देश
यमुनापार जिले के 1433 बूथों पर रविवार को आयोजित होंगे मन की बात
प्रयागराज, 28 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार यानि 30 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को सम्बोधित करेगें। इसके लिए देश के नागरिकों से भी उनके विचार और सुझाव साझा करने की अपील की गई है। जिसे प्रधानमंत्री मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों और सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करते हैं।
यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी व मन की बात के जिला संयोजक दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरूवार की रात्रि उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों, क्षेत्र एवं जिला के संयोजकों, जिला के आईटी सोशल मीडिया के संयोजकों को वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रत्येक बूथ में व्यवस्थित तरीके से ‘मन की बात’ को कार्यकर्ताओं संग आम नागरिकों को सुनने की योजना बनाने का निर्देश दिया। साथ ही जिन विधानसभाओं का प्रदर्शन पिछ्ले संस्करण में सही नहीं था उनको सुधार लाने को भी निर्देशित किया। सासंद-विधायक भी मन की बात के माध्यम से बूथों पर मन की बात को सुनें। इस कार्यक्रम को प्रदेश और क्षेत्र से भी सभी जिलों की मानिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।
भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती व मन की बात जिला संयोजक दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने यमुनापार के 20 मंडलों के 1433 बूथों पर मन की बात सुनने की योजनाएं बनाई है। सोशल मीडिया आईटी की टीम फोटो अपलोडिंग में मदद करेंगी। सासंद-विधायक, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान से लेकर भाजपा जिला पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग के कार्यकर्ता सभी जनप्रतिनिधि से भी अपने बूथों पर मन की बात सुनने, उसके बाद कार्यक्रम की फोटो सरल एप और नमो एप पर अपलोड करने का आग्रह किया है।