निजी कोचिंग संस्थान पर आयकर विभाग की छापेमारी : तीन दिन बाद भी कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ
निजी कोचिंग संस्थान पर आयकर विभाग की छापेमारी : तीन दिन बाद भी कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ
जोधपुर, 4 जनवरी (हि.स.)। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले उत्कर्ष कोचिंग सेंटर्स के विभिन्न ठिकानों पर शनिवार को तीसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही। यह कार्रवाई गुरुवार सुबह से चल रही थी। हालांकि तीन दिन बाद भी आयकर विभाग इस कार्रवाई को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं कर रहा है और ना ही कोई अधिकारिक बयान जारी किया गया।
जोधपुर व जयपुर सहित निजी कोचिंग सेंटर के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की लगातार तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। विभाग की नजर जोधपुर पर ही टिकी हुई है। तीन दिनों में अधिकारियों ने बड़े ट्रांजेक्शन के लिए दस्तावेज और कम्प्यूटर की फाइलें खंगाली है। कोचिंग संस्थान के कार्मिकों से भी पूछताछ की गई। संस्थान के विभिन्न कार्यालयों, निवास स्थान और उससे जुड़े वैंडर्स पर भी कार्रवाई जारी है। इसके बाद भी आयकर विभाग कोई खुलासा नहीं कर रहा है।
आयकर विभाग ने गुरुवार को कोचिंग संस्थान के जोधपुर, जयपुर, प्रयागराज और इंदौर में एक साथ 17 ठिकानों पर छापा मारा था। जोधपुर में दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। जयपुर, प्रयागराज और इंदौर में टीमें जोधपुर की टीमों के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई कर रही है।
सूत्रों के अनुसार कोचिंग संस्थान की हाल ही एक एड टेक कंपनी के साथ हुई डील ही आयकर विभाग के प्रमुख निशाने पर है। अभी तक की जांच इस डील के इर्द-गिर्द ही चल रही है। सूत्रों के मुताबिक फिजिक्स वाला और कोचिंग संस्थान की कुछ महीनों पहले हुई 800 करोड़ की डील के बाद ये मामला रडार पर आया था। आयकर विभाग को ऐसी शिकायतें मिली कि फिजिक्स वाला के साथ शेयर डील में कोचिंग संचालक ने बड़ा घपला किया है। आठ सौ करोड़ से अधिक की इस डील में बड़े पैमाने पर अघोषित लेन-देन शामिल है।