आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन कैंप दिल्ली के हर स्कूल में लगेंगे : सिसोदिया
आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन कैंप दिल्ली के हर स्कूल में लगेंगे : सिसोदिया
नई दिल्ली, 03 जनवरी । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सोमवार से दिल्ली में 15-18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इस अभियान को आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा।
सिसोदिया ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली के सभी स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों को वैक्सीन की खुराक दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है। सभी से अनुरोध है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।
उल्लेखनीय है कि आज से राजधानी सहित पूरे देश में 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है।
बीते दिनों दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि वह हर दिन 3 लाख वैक्सीन लगाने की व्यवस्था कर चुके हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने अपने बयान में कहा था कि दिल्ली सरकार ने अपने 1,000 से अधिक सेंटर तैयार किए हैं। जिससे वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया तेजी से चलाई जा सके।