पेट्रोल-डीजल के भाव रहे स्थिर, कच्चे तेल के दाम में तेजी
पेट्रोल-डीजल के भाव रहे स्थिर, कच्चे तेल के दाम में तेजी
14 जुलाई, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। एक दिन पहले कच्चे तेल के दाम में एक डॉलर प्रति बैरल उछाल के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव दूसरे दिन भी स्थिर रहे। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर, जबकि डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 107.20 रुपये, 101.92 रुपये और 101.35 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 97.29 रुपये, 94.24 रुपये और 92.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इसके अलावा बेंगलुरु में पेट्रोल 104.58 रुपये, जबकि डीजल 95.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 98.29 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह पटना में पेट्रोल 103.52 रुपये, जबकि डीजल 95.30 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक दिन पहले कारोबार की समाप्ति पर अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 76.49 डॉलर प्रति बैरल पर था, जो पिछले दिन के मुकाबले 1.08 डॉलर अधिक है। इसी तरह डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.92 डॉलर चढ़ कर 75.25 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।