सूडान के प्रधानमंत्री अब्दल्ला हमदोक ने दिया इस्तीफा

सूडान के प्रधानमंत्री अब्दल्ला हमदोक ने दिया इस्तीफा

सूडान के प्रधानमंत्री अब्दल्ला हमदोक ने दिया इस्तीफा

खार्तुम, 03 जनवरी। सूडान के प्रधानमंत्री अब्दल्ला हमदोक ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पद छोड़ने से किसी अन्य व्यक्ति को राष्ट्र का नेतृत्व करने और देश में लोकतंत्र बहाल करने का मौका मिलेगा।

उन्होंने रविवार को देश को टीवी के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उनके पद छोड़ने से किसी अन्य व्यक्ति को राष्ट्र का नेतृत्व करने और देश में लोकतंत्र बहाल करने का मौका मिलेगा। हालांकि, उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की है।

दरअसल, सैन्य तख्तापलट के बाद सूडान की राजधानी खार्तूम और अन्य शहरों में हजारों लोग प्रदर्शन करने के लिए जुटे थे। हालांकि, बाद में सेना ने एक डील के तहत प्रधानमंत्री अब्दल्ला हमदोक को बहाल कर दिया था।