भारत में 36,011 नए COVID-19 के मामले

भारत में 36,011 नए COVID-19 के मामले

भारत में 36,011 नए COVID-19 के मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में 36,011 नए COVID-19 संक्रमण दर्ज किए

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में नए COVID-19 मामले 96,44,222 तक पहुंच गए, जिसमें 4,03,248 सक्रिय मामले और 91,00,792 रिकवरी, 482 नई मौतों के साथ, जिसके साथ ही एक्टिव कोरोनावायरस केस शनिवार 05 दिसंबर को 4.10 लाख से भी कम (4,09,689)  हो गया. एक्टिव केस लोड का यह आंकड़ा पिछले 136 दिनों में सबसे कम है. देश के वर्तमान एक्टिव केस कुल पॉजिटिविटी रेट का केवल 4.26 प्रतिशत है.
देश में बीते 24 घंटों में 36,011 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जबकि 42,533 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही अब रिकवरी रेट और सुधरकर 94.28 प्रतिशत हो चुका है. अब तक देश में कुल 91,00,792 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.