पद्मश्री बीरेन बसाक का भेंट किया गया उपहार मुझे प्रिय है: प्रधानमंत्री मोदी

पद्मश्री बीरेन बसाक का भेंट किया गया उपहार मुझे प्रिय है: प्रधानमंत्री मोदी

पद्मश्री बीरेन बसाक का भेंट किया गया उपहार मुझे प्रिय है: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 13 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पद्मश्री बीरेन कुमार बसाक की ओर से भेंट की गयी उनके चित्र वाली शॉल को सराहा है और कहा है कि यह शॉल उन्हें बहुत प्रिय है।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को बसाक की उपहार के साथ तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “बीरेन कुमार बसाक पश्चिम बंगाल के नादिया के रहने वाले हैं। वे एक प्रतिष्ठित बुनकर हैं, जो अपनी साड़ियों में भारतीय इतिहास और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हैं। पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने मुझे कुछ ऐसा भेंट किया, जो मुझे बहुत प्रिय है।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री ने इसी प्रकार पद्मश्री दुलारी देवी के उपहार की भी प्रशंसा करते हुए उसे ट्विटर पर साझा किया था।

पद्म अलंकरण समारोह के बाद पुरस्कार विजेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान दुलारी देवी ने भी प्रधानमंत्री को मधुबनी पेंटिंग भेंट की थी। 53 वर्षीया दुलारी देवी अलग-अलग विषयों पर अबतक तकरीबन 8 हजार पेंटिंग बना चुकी हैं।