चित्रकूट में बस और बोलेरो की भिड़ंत में चार की मौत, 12 जख्मी

चित्रकूट में बस और बोलेरो की भिड़ंत में चार की मौत, 12 जख्मी

चित्रकूट में बस और बोलेरो की भिड़ंत में चार की मौत, 12 जख्मी

चित्रकूट, 30 मई । उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के खोह गांव के पास झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरलोड प्राइवेट बस और विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो कार के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिये हैं। इस हादसे में चार लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है।


चित्रकूट पुलिस के मुताबिक, चित्रकूट जिला मुख्यालय कर्वी से सवारियां लादकर एक प्राइवेट बस प्रयागराज जा रही थी। सदर कोतवाली क्षेत्र के खोह गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग में विपरीत दिशा से अनियंत्रित गति से आ रही बोलेरो कार के बीच आमने-सामने की भिंड़त हो गई। इस सड़क हादसे में अंतिम चौबे पुत्र पंचम लाल, अजय पुत्र मुन्ना निवासी मऊ, सत्यनाराण पुत्र रामसजीवन निवासी जोखवारा थाना मऊ और पप्पू पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम रेहुटिया थाना कोतवाली कर्वी जिला चित्रकूट की मौत हो गई। वहीं, बस सवार कम से कम 12 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।


सोमवती अमावस्या मेले के कारण बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठी थीं, जिनकी संख्या 50 से ज्यादा बताई जा रही है। हादसे में बोलेरो चालक समेत बस में बैठे तीन यात्रियों की मौत हो गई। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से घायलों के इलाज के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिये। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रहे हैं।।