प्रयागराज और भदोही पुलिस ने बरामद की 37 लाख की अवैध शराब
हरियाणा के दो शराब तस्करों के साथ डीसीएम भी बरामद
भदोही, 30 मई । प्रयागराज एसटीएफ और भदोही पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 225 पेटी अवैध अग्रेजी शराब व बीयर के ब्रांड बरामद हुए हैं। हरियाणा एवं पंजाब से अवैध शराब खरीद कर बिहार में ऊंचे दामों पर खापाई जाती थी। पुलिस ने दो तस्करों के साथ तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद किया है। कुल बरामदगी कि क़ीमत 37 लाख रुपए बतायी है।
पुलिस अधीक्षक भदोही, डा0 अनिल कुमार के निर्देश पर उपनिरीक्ष रणेन्द्र कुमार सिंह एसटीएफ फील्ड यूनिट प्रयागराज व थानाध्यक्ष ऊंज बृजेश कुमार मौर्य द्वारा जनपद के रास्ते हो रहे अवैध शराब तस्करी करने वालों के विरूद्ध बड़ी सफलता मिली है। वहिदा पावर हाऊस के पास सोमवार को अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मैक डावेल, इम्पीरियल ब्ल, ट्रू गोल्ड विस्की, किंग्स गोल्ड विस्की के साथ शराब की 225 पेटी बरामद की गयी। पुलिस ने तस्करी में काम आने वाले एक डीसीएम वाहन भी बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के अनुसार गैंग के सरगना समराज ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित शराब तस्करी का गिरोह है जो हरियाणा व चण्डीगढ़ व पंजाब से नकली शराब बनाकर पेटी में भरकर देश के विभिन्न राज्यों में ऊँची कीमत बेचता है। बेचने के पश्चात जो पैसा मिलता है उसे हिस्सेदारी के अनुसार आपस में बंटवारा कर लेते है। पैसों से गैंग के सभी सदस्य अपने तथा अपने परिवार का आर्थिक व भौतिक सुख-सुविधाओं में खर्च करते हैं।हम लोग पंजाब के जीरखपुर से अवैध शराब तस्करी कर बिहार बेचने जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये।
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें समराज पुत्र राजेश निवासी ग्राम द्वारिका, तहसील बाढ़ड़ा थाना बढ़ड़ा जनपद चरखी दादरी हरियाणा और विक्रम पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम शेखपुर तीतरी, तहसील मेहम थाना मेहम जनपद रोहतक हरियाणा। गिरफ्तार शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया है।