धर्मनगरी चित्रकूट में मवेशी चराने गई सगी बहनों समेत चार बच्चियां तालाब में डूबी, मौत

जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी, एसपी मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों से बातचीत कर दी सांत्वना

 धर्मनगरी चित्रकूट में मवेशी चराने गई सगी बहनों समेत चार बच्चियां तालाब में डूबी, मौत

चित्रकूट,14 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के ग्राम पटोरी में भैंस चराने गई दो सगी बहनों समेत चार बच्चियों की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की खबर से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच राहत कार्य में जुटा हुआ है। मरने वाली सभी बच्चियां केवट परिवार से है तथा कक्षा छह की छात्राएं है।

मिली जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र स्थित गांव निवासी प्रकाश केवट की पुत्रियां पार्वती (15) और बुधरानी (13) अपने सहेलियों सविता (14) पुत्री ब्रजलाल और किरण (13) पुत्री अमन केवट निवासी महेवा घाट कौशाम्बी के साथ मंगलवार को भैंस चराने के लिए बाईसा तालाब के पास गई थी। शाम करीब साढ़े चार बजे चारों बच्चियां भैंसों को तालाब में नहलाने लगी। इसी दौरान गहराई में पहुंचने के कारण एक बच्ची डूबने लगी। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों डूब गई।

वहीं, मौके पर मौजूद रही गौरी नाम की बच्ची ने भागकर गांव वालों को तालाब में चार बच्चियों के डूबने की खबर दी। जिससे पूरे गांव समेत आस-पास के इलाके में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ल समेत पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने में जुटा हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि नहाते समय तालाब में डूबने से दो सगी बहनों समेत चार बच्चियों की मौत हुई है। सभी के शवों को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है