भारत को एक सूत्र में पिरोने तथा राष्ट्रीय एकता अखण्डता को मजबूती दी 'हिन्दी' : उप मुख्यमंत्री

रायबरेली एम्स में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हिन्दी दिवस पखवाड़े का बंटन दबाकर किया शुभारम्भ

भारत को एक सूत्र में पिरोने तथा राष्ट्रीय एकता अखण्डता को मजबूती दी 'हिन्दी' : उप मुख्यमंत्री

रायबरेली, 14 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि हिन्दी भाषा केवल भाषा ही नहीं है बल्कि हमारी पहचान भी है, हमें जीवन के सभी क्षेत्रों में हिन्दी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुये कार्य करना चाहिए।



मौर्य ने कहा कि हिन्दी भाषा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बोले जाने वाली भाषा है और देश की संस्कृति का प्रतिनिधित्व भी करती है। उपमुख्यमत्री केशव प्रसाद मौर्या हिंदी दिवस पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायबरेली द्वारा आयोजित हिन्दी दिवस पखवाड़े के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।



उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हिन्दी भाषा के बढ़ावा व प्रचार प्रसार के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।



हिन्दी भाषा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा भारत को एक सुत्र में पिरोने का काम कर रही है जिससे राष्ट्रीय एकता अखण्डता में मजबूती के साथ ही भाई चारे में भी वृद्धि होती है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने एम्स में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए मुंशीगंज-डलमऊ रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाने की घोषणा की है। इस रेलवे ओवर ब्रिज की अनुमानित लागत 108 करोड़ रुपये है।



उन्होंने कहा कि इससे जाम की समस्या से निजात तो मिलेगी ही, साथ ही एम्स जाने वाले मरीजों को भी कोई असुविधा नहीं होगी और यातायात बाधित नहीं होगा। मौर्य ने हिन्दी पखवाड़े समारोह का रिमोट का बंटन दबाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।



उद्घाटन के अवसर पर युवा खेल मंत्रालय के सदस्य शतरूद्र प्रताप सिंह, एमएलसी उमेश द्विवेदी, एम्स के अधिशाषी अधिकारी प्रो.डा. अरविन्द्र राजवंशी, आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।